Delhi Rain : इन्द्र देव हुए दिल्ली पर मेहरबान मिली पॉलूशन से राहत

अब दिल्ली में कृत्रिम बारिश की नौबत नहीं आएगी

LEKH RAJ
5 Min Read

Delhi Rain : दिल्ली-एनसीआर में दिवाली से पहले बारिश ने लोगों बहुत बड़ा सरप्राइज दिया है । शुक्रवार सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई। झमाझम बारिश के बाद अब मौसम बदल गया है। आसमान साफ हो गया है,हल्की बारिश से दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा, फरीदाबाद सहित आसपास के शहरों के लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। दिवाली से पहले बारिश की ये बूंदें लोगों के लिए किसी सौगात से कम नहीं है प्रदूषण की धुंध अब हट गई है।  पिछले हफ्तेभर से जहरीली हवा में सांस ले रहे दिल्लीवालों ने आज ताजी हवा साफ हवा में सांस लेने का मौका मिल रहा है। कई दिनों से दिल्ली वासी अपने घरो से बहार निकलने से भी कतरा रहे थे और अब  दिल्ली के कई इलाकों में AQI 400 से सीधा 100 पर पहुंच गया। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा में भी AQI कम हो गया है। मौसम विभाग ने आज भी  बारिश को लेकर संभावना जताई है । राजधानी के आसमान में अभी भी बादल छाए हुए हैं, मौसम विभाग के अनुसार बूंदाबांदी के बाद 11 और 12 नवंबर को ठंडी हवाएं चलेंगी। इनकी गति 5 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो सकती है। delhi pollution

दिल्ली सरकार प्रदूषण से राहत देने के लिए सरकार ने पिछले दिनों  तमाम पाबंदियां लागू कर दी थी। लेकिन इसके बाद भी कोई खास राहत देखने को नहीं मिल रही है। इसलिए बढ़ते  प्रदूषण को रोकने के लिए सरकार 20 और 21 नवंबर को कृत्रिम बारिश कराने का प्लान बना रही थी जिसमे करोडो का खर्च होता । लेकिन इससे पहले इंद्र देव मेहरबान हो गए और असली बारिश हो गई बारिश से प्रदूषण अब धुल गया है अनुमान लगाया जा रहा है की 11 नवंबर से मौसम साफ हो जाएगा। अधिकतम तापमान गिरकर 28 डिग्री तक जा सकता है। वहीं न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रह सकता है। 12 और 13 नवंबर को भी  आसमान साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 से 14 डिग्री तक रह सकता है। 14 और 15 नवंबर को कोहरा रह सकता है। अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री तक रह सकता है।

Delhi Rain : 15 नवंबर तक छाए रहेंगे बादल

भारत मौसम विभाग दिल्ली मानक वेधशाला सफदरजंग के मुताबिक शुक्रवार को तापमान में कमी के संकेत हैं। दिल्ली बूंदाबांदी और हल्की बारिश होते रहने की संभावना है। दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे।आईएमडी के मुताबिक आसमान में शुक्रवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। एक या दो स्थानों पर बहुत हल्की वर्षा या बूंदाबांदी की संभावना है।आसमान दिनभर साफ रहेगा। दिन के तापमान में कमी के संकेत हैं। शुक्रवार के दिन का अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। 15 नवंबर तक दिल्ली का धुंध छाए रहने की संभावना है. साथ ही आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे।

Delhi Rain ke bad इन इलाकों में भी बारिश की संभावना जताई गई है

इन इलाकों में गरज के साथ आज बारिश हो सकती है। दिल्ली (द्वारका, पालम, आईजीआई एयरपोर्ट, वसंत विहार, वसंत कुंज, हौजखास, महरौली, छत्तरपुर, इग्नू, आयानगर), एनसीआर (गुरुग्राम, मानेसर) के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी। दिल्ली के कुछ स्थानों (नरेला, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, कंझावला, रोहिणी, बादिली, आजादपुर, पीतमपुरा, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, राजौरी गार्डन, पटेल नगर) के आसपास के इलाकों में हल्की तीव्रता वाली रुक-रुक कर बारिश/बूंदाबांदी होगी। बुद्ध जयंती पार्क, जाफरपुर, नजफगढ़, दिल्ली कैंट), एनसीआर (बहादुरगढ़) करनाल, राजौंद, असंध, सफीदों, जिंद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, लोहारू, महेंद्रगढ़ (हरियाणा) शामली, कांधला, सकौती टांडा, बड़ौत, दौराला, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड, डिबाई, नरौरा, इगलास, राया, हाथरस, मथुरा, सादाबाद (उ.प्र.) नगर, डीग, अगले 2 घंटों के दौरान नदबई, भरतपुर (राजस्थान).

Share This Article
Leave a review