World Cup Final : आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल का महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू हो गया है । कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस टॉस के लिए 1 बजकर 30 मिनट पर मैदान पर आए और ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला लिया है वर्ल्ड में चौथी बार टीम इंडिया फाइनल मुकाबला खेल रही है।
World Cup Final : भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन, प्रसीद कृष्णा।
World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया टीम
ट्रेविस हेड, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मिशेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), एडम जम्पा, जोश हेजलवुड, सीन एबॉट, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी , कैमरन ग्रीन।
World Cup Final : भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड-टू-हेड रिकॉर्ड भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के वनडे मैचों में हेड-टू-हेड रिकॉर्ड पर नजर डालें तो दोनों टीमें 150 मौकों पर एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं, जिसमें से ऑस्ट्रेलिया 83 मैचों में विजयी रहा , जबकि भारत ने 37 बार जीत हासिल की । हालांकि, 10 मुकाबलों में कोई परिणाम नहीं निकल सका।
वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबलों में टीम इंडिया के साथ टॉस का एक दिलचस्प कनेक्शन रहा है। आइए समझें कि अब तक खेले गए तीन वर्ल्ड कप मुकाबले में टॉस की क्या कहानी रही है। इस एतिहासिक मैचों पर आइए एक नजर डालते हैं । कि वर्ल्ड कप में खेले गए तीन फाइनल मुकाबले टीम इंडिया और टॉस का क्या किस्मत कनेक्श्न रहा है।
जाने पिछले फाइनल मुकाबलों में टॉस को लेकर क्या समीकरण रहा
1. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में टॉस के दौरान एक अजीबोगरीब घटना घटी। दरअसल, इस मैच के लिए एक नहीं बल्कि दो बार टॉस हुए। मैच रेफरी जेफ क्रो, टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी और श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा के साथ-साथ टॉस प्रेजेंटर भी पिच पर टॉस के लिए मौजूद थे। एमएस धोनी ने सिक्का हवा में उछाला था, लेकिन वानखेड़े स्टेडियम में दर्शकों का इतना शोर था कि कि मैच रेफरी जेफ क्रो संगकारा की आवाज (हेड या टेल) नहीं सुन पाए थे। ऐसे में फैसला हुआ कि दोबारा टॉस किया जाएगा। दूसरी बार श्रीलंका ने टॉस जीत लिया और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की ओर से महेला जयवर्धने ने शतकीय पारी खेली। श्रीलंका ने 50 ओवर में छह विकेट गंवाकर 274 रन बनाए। इसके जवाब में टीम इंडिया की ओर गौतम गंभीर ने 97 रन और एम एस धोनी ने 91 रन की नाबाद पारी खेली। भारत ने 28 साल बाद वर्ल्ड कप ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया।
2.लंदन के लॉर्ड्स मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने टॉस जीता । वेस्टइंडीज के कप्तान क्लाइव लॉयड थे और भारत की ओर से कप्तानी कपिल देव कर रहे थे। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की ओर से कृष्णम्माचारी श्रीकांत ने 38 रन और मोहिंदर अमरनाथ ने 26 रन बनाए। टीम इंडिया ने 54.4 ओवर में 183 रन जोड़ने में कामयाब हुए। इसके बाद भारतीय टीम गेंदबाजी करने उतरी और वेस्टइंडीज को 52 ओवर में 140 रन पर ही ऑल आउट कर दिया। इस मैच में मोहिंदर अमरनाथ और मदन लाल ने तीन-तीन विकेट चटकाए। वेस्टइंडीज की ओर से विव रिचर्ड्स ने 28 गेंदों पर 33 रन की पारी खेली थी। टॉस गंवाने के बावजूद टीम इंडिया ने जीत हासिल कर ली।
3.वर्ल्ड कप 2003 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर से रिकी पोंटिंग ने 140 रन और डेमियन मार्टिन ने 88 रनों की शानदार पारी खेली। कंगारू टीम ने भारतीय टीम को 360 रन का टारगेट दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने में टीम इंडिया नाकामयाब रही। भारतीय टीम महज 234 रन पर ढेर हो गई।