SBI CBO Recruitment 2023 : स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने निकली बम्पर भर्ती

LEKH RAJ
6 Min Read

SBI CBO Recruitment 2023 : अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए  है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक भर्ती नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके अनुसार बैंक में 5280पदों पर भर्ती की जाएगी । इस अभियान के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और आज से आवेदन प्रोसेस भी शुरू होने जा रहा है। ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट लिंक https://sbi.co.in/  पर जाकर आवेदन कर सकते है अप्लाई करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर  है । चयन ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार आधार पर होगा।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सर्किल बेस्ड ऑफिसर के कुल 5280 पदों को भरेगा । उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा का ज्ञान भी होना चाहिए । आवेदकों को उसी सर्कल में पोस्ट किया जाएगा जिसमें उन्होंने आवेदन किया जायेगा । उम्मीदवारों की आयु 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। वे सभी आवेदक जिनके पास आईडीडी (इंटीग्रेटेड डुअल डिग्री) के साथ भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान द्वारा जारी किसी भी स्ट्रीम में स्नातक की डिग्री है, इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।

SBI CBO Recruitment 2023: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।  सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750  है। वहीं, अप्लाई करने वाले एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क भुगतान से छूट प्रदान की गई है । अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में कर सकते हैं । अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट की मदद ले सकते हैं ।

SBI CBO Recruitment 2023

SBI CBO Recruitment 2023 Vacancy Details

एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2023 का आयोजन 5280 पदों पर स्टेट वाइज किया जा रहा है।

 

CircleLanguageSCSTOBCEWSGENTotal
AhmedabadGujarati643211643175430
AmaravatiTelugu603010840162400
BengaluruKannada572810238155380
BhopalHindi673312145184450
BhubaneswarOdia37186725103250
ChandigarhUrdu
Hindi
Punjabi
45228130122300
ChennaiTamil189331253125
North EasternAssamese
Bengali
Bodo
Manipuri
Garo
Khasi
Mizo
Kokborok
37186725103250
HyderabadTelugu633111442175425
JaipurHindi753713550203500
LucknowHindi / Urdu904516260243600
KolkataBengali Nepali3417622394230
MaharashtraMarathi Konkani45228130122300
Mumbai MetroMarathi1362493890
New DelhiHindi45228130122300
ThiruvananthapuramMalayalam37186725103250
Total787388142152721575280

Important Dates

EventDate
Notification Release Date21 November 2023
SBI CBO Recruitment 2023 Apply Start22 November 2023
SBI CBO Recruitment 2023 Last Date to Apply12 December 2023
SBI CBO Recruitment 2023 Exam DateJanuary 2024

SBI CBO Recruitment 2023 Selection Process

एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए अभ्यर्थियों का चयन रिटन एग्जाम, स्क्रीनिंग, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन एवं मेडिकल के आधार पर किया जाएगा।

SBI CBO Recruitment 2023 Exam Pattern

Name of the TestNo. of Qs.Max. MarksDuration
English Language303030 minutes
Banking Knowledge404040 minutes
General Awareness/ Economy303030 minutes
Computer Aptitude202020 minutes
Total1201202 hours

 

SBI CBO Recruitment 2023 Required Documents

SBI CBO Recruitment 2023 के लिए अभ्यर्थी के पास निम्नलिखित आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए।

  • 10वीं कक्षा की मार्कशीट
  • 12वीं कक्षा की मार्कशीट
  • ग्रेजुएशन की मार्कशीट
  • अभ्यर्थी का फोटो एवं सिग्नेचर
  • जाति प्रमाण पत्र
  • अभ्यर्थी का मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी
  • आधार कार्ड
  • अन्य कोई दस्तावेज, जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

How to Apply SBI CBO Recruitment 2023

एसबीआई सर्कल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें। SBI CBO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी गई है। अभ्यर्थी नीचे दी गई स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस को फॉलो करते हुए SBI CBO Recruitment 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है।

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर Recruitment सेक्शन पर क्लिक करना है।
  • फिर आपको SBI CBO Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद SBI CBO Recruitment 2023 के ऑफिशल नोटिफिकेशन को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • फिर अभ्यर्थी को अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • इसके बाद अभ्यर्थी को अपनी कैटेगरी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।
  • अंत में आपको आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रख लेना है।
Share This Article
Leave a review