Lakhpati Didi Yojana 2023 : महिला आत्मनिर्भरता की दिशा में एक सशक्त कदम

LEKH RAJ
7 Min Read

Lakhpati Didi Yojana 2023 : साल 2014 से केंद्र की सत्ता में आने के बाद से PM NARENDRA MODI की सरकार देश भारत देश के अलग-अलग राज्यों के द्वारा महिलाओं के लिए कल्याणकारी योजना की शुरुआत की गई है,  इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए उत्तराखंड की सरकार ने  मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना शुरू की है। सरकार महिलाओं को शैक्षिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। सरकार ‘लखपति दीदी’ योजना के तहत दो करोड़ महिलाओं के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण की योजना बना रही है। इसका उद्देश्य उन्हें सूक्ष्म उद्यम शुरू करने के लिए प्रोत्साहित करना है।  जिसके तहत केंद्र सरकार अगले चार वर्षों में 15,000 महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन प्रदान करेगी।

Lakhpati Didi Yojana 2023 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2023 को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले पर दिए गए भाषण में लखपति दीदी योजना लाने की घोषणा की थी। लाल किले पर दिए गए भाषण में कहा कि गांवों में दो करोड़ लखपति दीदी बनाना का मेरा सपना है। इसके लिए सरकार ने महिला स्वयं सहायता समूहों (Women’s Self Help Group) को ड्रोन देने की मंजूरी दी है। खेतों में खाद और कीटनाशक छिड़काव के लिए किराये पर ड्रोन (Agri Drones) दिए जाएंगे। जिसका शुभारंभ 4 नवंबर 2022 को कर दिया गया है । मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना के माध्यम से ग्रामीण विकास विभाग ने 2025 तक स्वयं सहायता समूह से जुड़ी सवा लाख महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा है।  जिसके माध्यम से उनकी सालाना आय एक लाख से ऊपर पहुंचाई जाएगी। जिससे महिलाओं की आय में सुधार आएगा और इस योजना से महिलाओं का जीवन स्तर भी उच्च हो सकेगा।भारत के अलग-अलग राज्यों में लखपति दीदी योजना पहले से ही चल रही है। इस योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा आवेदन करने वाली महिलाओं को प्लंबिंग की, एलईडी बल्ब बनाने की और ड्रोन को चलाने की तथा उसकी रिपेयरिंग की ट्रेनिंग दी जाएगी।

Lakhpati Didi Yojana 2023

Lakhpati Didi Yojana 23 : क्या है लखपति दीदी योजना ?

लखपति दीदी योजना  लैंगिक असामनता को दूर करने के लिए महिलाओं को आर्थिक तौर पर इंपॉवर करने का एक बहुत ही  सराहनीय प्रयास है। इस योजनाओं का प्रमुख उद्देश्य स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को लखपति बनाना है, ताकि वो आत्मनिर्भर होके खुद का लघु उद्यम खोल सकें। इस स्कीम के तहत ग्रामीण महिलाओं को एलईडी बल्ब, प्लंबिंग, ड्रोन रिपेयरिंग जैसे छोटे-मोटे तकनीकी कामों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी।

Lakhpati Didi Yojana 2023 : लखपति दीदी योजना के तहत मिलेंगे 15 हजार ड्रोन 

लखपति दीदी योजना ( Lakhpati Didi Yojana 2023) के तहत आगामी दो वित्त वर्षों 2024-25 और 2025-26 के दौरान महिला एसएचजी को 14,500 ड्रोन दिए जाएंगे। चालू वित्त वर्ष 2023-24 के मार्च तक फर्टिलाइजर कंपनियां महिला एसएचजी को 500 ड्रोन देंगी। इस ड्रोन (Drone) का इस्तेमाल खेती के काम में खासकर कीटनाशक व खाद के छिड़काव के लिए किया जा सकेगा ।

Lakhpati Didi Yojana 2023 :एक ड्रोन पर 80% सब्सिडी भी  देगी सरकार 

एक ड्रोन (Agri Drone) पर 10 लाख रुपये का खर्च आता है और इनमें से 8 लाख रुपये सरकार देगी।यानी 80 फीसदी सरकार देगी। सीएलएफ बाकी के 2 लाख रुपये नेशनल एग्रीकल्चर इंफ्रा फाइनेंसिंग फैसिलिटी से लोन लेगा। इस लोन की ब्याज दर में सरकार की तरफ से 3% की छूट दी जाएगी।

Lakhpati Didi Yojana 2023 :ड्रोन का उपयोग खेती के लिए कितनी फायदेमंद 

किसी भी फसल में अचानक बीमारी आ जाने के कारण स्प्रे करना असंभव होता था।अब इस ड्रोन तकनीक से एक बार में काफी बड़े एरिया में तुरंत  छिड़काव किया जा सकेगा। इससे दवा और समय दोनों की बचत होगी। पहले समय के अभाव में किसान दवा का छिड़काव नहीं कर पाते थे। जिससे फसलों में कीड़े लग जाते थे और फसलें बर्बाद होती थीं, मगर अब ड्रोन से एक भी बार में ज्यादा एकड़ में छिड़काव हो सकेगा।

Lakhpati Didi Yojana 2023 :रोजगार के अवसर

इससे कंपनियों को जहां एक ओर प्रशिक्षित कामगार मिलेंगे, वहीं दूसरी ओर महिलाओं को ज्यादा पगार वाले जॉब मिल सकेंगे । इससे उनकी आय बढ़ेगी। जो महिलाएं स्वरोजगार करना चाहेंगी, उनको सरकार ट्रेनिंग देने के साथ आसानी से लोन भी मुहैया कराएगी। इससे बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी सृजित होंगे। इससे देश की महिलाओं में आत्मविश्वास आएगा। देश की आर्थिक प्रगति तेजी से हो इसके लिए आधी आबादी यानी महिलाओं को अवसर देना सबसे पहले जरुरी है।

Lakhpati Didi Yojana 2023 :लखपति दीदी योजना का उद्देश्य

दरअसल योजना के माध्यम से सरकार चाहती है कि महिलाएं छोटा-मोटा उद्योग शुरू करने के लिए प्रोत्साहित हो, ताकि वह अपने पैरों पर खड़ी हो सके और व्यापार में महिलाओं की भागीदारी में इजाफा हो। इससे महिलायें आत्मनिर्भर और सशक्त बन पाएंगी।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के द्वारा मुख्यमंत्री लखपति दीदी योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को लखपति बनाकर उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार लाना है। ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर होकर समाज में अपना जीवन व्यतीत कर सके। तथा अपने परिवार का भरण पोषण कर सके। इस वित्तीय वर्ष में 20 हजार नए स्वयं सहायता समूह का गठन लखपति दीदी योजना के तहत किया जाएगा। ताकि महिलाओं को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ मिल सके।

लखपति दीदी योजना की घोषणा 15 अगस्त 2023 को पीएम मोदी जी द्वारा की गई थी लेकिन इस योजना के अंतर्गत अभी तक कोई भी अधिकारी वेबसाइट लॉन्च नहीं की गई है जैसे ही इस योजना से जुड़ी कोई भी अधिकारी वेबसाइट लांच की जाएगी हम आपको इसी आर्टिकल के माध्यम से अपडेट करेंगे ।

Share This Article
Leave a review