India vs South Africa T20 series 2023 : भारतीय क्रिकेट टीम आज से बहुप्रतीक्षित दक्षिण अफ्रीका दौरे की शुरुआत करेगी । भारतीय टीम बुधवार को डरबन पहुंची थी। शुभमन गिल और रवींद्र जडेजा भी अब टीम india के साथ जुड़ गए हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच में इन दोनों का खेलना तय माना जा रहा है । भारत-South Africa की टीमें किंग्समीड के डरबन क्रिकेट स्टेडियम ऐतिहासिक मैदान पर आमने-सामने होगी। यह वही मैदान है, जहां युवराज सिंह ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ 6 छक्के जड़े थे। दोनों टीमों के बीच मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव करेंगे, जबकि साउथ अफ्रीकी टीम की अगुवाई एडन मार्करम के हाथों में होगी । मैच बहुत मनोरंजक होंगे ।
India vs South Africa T20 series 2023 :इस दौरे में टीम इंडिया तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलेगी। टीम इंडिया लगभग दो साल बाद साउथ अफ्रीका के दौरे पर है। भारत आज तक दक्षिण अफ्रीका में कोई सीरीज नहीं जीत सका है। इसलिए टी20 सीरीज जहां अगले साल होने वाले वर्ल्ड टी20 के लिहाज से बेहद अहम है ।भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 24 बार टी20 में टक्कर हुई है जहां भारत ने 13 मैच जीते हैं वहीं साउथ अफ्रीका को 10 में विजय मिली है और एक मैच बेनतीजा रहा है। वनडे में दोनों टीमों का आमना सामना 91 बार हुआ है जहां भारत ने 38 वहीं साउथ अफ्रीका ने 50 मैच जीते हैं और 3 मैच बेनजीता रहे हैं। इसी तरह टेस्ट में दोनों टीमें 42 बार भिड़ी हैं जिसमें से भारत 15 टेस्ट जीतने में सफल रहा वहीं साउथ अफ्रीका को 17 टेस्ट में जीत मिली है। 10 टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुए हैं। भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे। इसके अलावा भारत-साउथ अफ्रीका सीरीज के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। यानी, भारतीय फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव स्ट्रीमिंग देख पाएंगे।डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भारतीय फैंस हिंदी और अंग्रेजी के अलावा कई भाषाओं में मैच का लुत्फ उठा पाएंगे।
India vs South Africa T20 series 2023: टी20 मैचों के लिए संभावित भारत की टीम:
यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, रुतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, इशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (वीसी), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर।
India vs South Africa T20 series 2023 : South Africa की संभावित टी20 टीम:
ऐडेन मारक्रम (कप्तान), ओटनाइल बार्टमैन, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, जेराल्ड कोएट्जे (पहला व दूसरा टी20), डोनोवोन फेरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को यान्सन (पहला व दूसरा टी20), हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, डेविड मिलर, एंडिल फेहलुकवायो, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, लिजाद विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।
India vs South Africa T20 series 2023 :इतने बजे से शुरू होंगे टी20 सीरीज के मैच
फैंस के बीच भारत-साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज के मैचों की टाइमिंग को लेकर का कंफ्यूजन हो रहा है। पहले ये मैच भारतीय समयानुसार रात 9.30 बजे से शुरू होने थे। लेकिन बीसीसीआई की ताजा जानकारी के मुताबिक इन मैचों का समय बदल गया है। बीसीसीआई टीवी पर अब शेड्यूल टाइमिंग अपडेट हो गया है। अब ये तीनों टी20 मैच भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे।
India vs South Africa T20 series 2023 series 2023 : भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 2023-24: शेड्यूल
India vs South Africa T20 series 2023 : टी20 I सीरीज का शेड्यूल
- पहला टी20I: 10 दिसंबर 2023, रविवार – डरबन।
- दूसरा टी20I: 12 दिसंबर 2023, मंगलवार – गक़ेबरहा।
- तीसरा टी20I: 14 दिसंबर 2023, गुरुवार – जोहान्सबर्ग।
India vs South Africa T20 series 2023 : वनडे सीरीज का शेड्यूल
- पहला वनडे: 17 दिसंबर 2023, रविवार – जोहान्सबर्ग।
- दूसरा वनडे: 19 दिसंबर 2023, मंगलवार – गक़ेबरहा।
- तीसरा वनडे: 21 दिसंबर 2023, गुरुवार – पार्ल।
India vs South Africa T20 series 2023 : टेस्ट सीरीज शेड्यूल
- पहला टेस्ट: 26 से 30 दिसंबर 2023 – सेंचुरियन।
- दूसरा टेस्ट: 3 से 7 जनवरी 2024 – केप टाउन।