Khelo India Para Games : सोनीपत के बहालगढ़ स्थित SAI सेंटर में आज पैरा-गेम्स की औपचारिक शुरुआत की गई । इसी के साथ आज से पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स नई दिल्ली में शुरू हो जायेंगे । खेलो इंडिया पैरा गेम्स का आयोजन 10 दिसंबर से 17 दिसंबर तक किया जाएगा। जिसमे जीतने वाले नए खिलाड़ियों को एक नई पहचान मिलेगी । केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पैरा खेलो इंडिया गेम्स के बारे में बोलते हुए कहा कि पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स एक समावेशी समाज बनाने और मजबूत करने की दिशा में एक और कदम है। देश में पैरा गेम्स में सुधार लाने की हमारा कर्त्तव्य और खेल द्वारा प्रतिभावान खिलाडियों की पहचान कर उन्हें आगे बढ़ने में सहायता प्रदान करने में ये खेल गेम चेंजर साबित होंगे।
Khelo India Para Games : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, सेना खेल नियंत्रण बोर्ड सहित 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1350 से अधिक प्रतिभागियों के पहले खेलो इंडिया पैरा गेम्स में भाग लेने की उम्मीद है। ये खेल तीन स्टेडियमों- इन्दिरा गांधी इंडोर स्टेडियम, तुगलकाबाद में कर्णी सिंह शूटिंग रेंज और जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का यह कदम मानवीय सहनशक्ति और दक्षता को व्यक्त करने का मंच साबित हुआ है । 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 1400 से अधिक पैरा एथलीटों को दिल्ली में एकत्रित होते देखना अद्भुत है। सर्विसेज स्पोर्ट्स बोर्ड के एथलीटों की उपस्थिति निश्चित रूप से उद्घाटन पैरा खेलों को एक नया आयाम देगी।
Khelo India Para Games :पैरा गेम्स की शुरुआत 2016 में हुई थी , खेलो इंडिया भारत को एक खेल राष्ट्र की ओर ले जाने का प्रधान मंत्री का दृष्टिकोण है। इस अवधारणा का जन्म 2014 में वर्तमान सरकार के अस्तित्व में आने के बाद से ही हुआ था। इसका परिणाम देश के विभिन्न कोनों से लगभग 3,000 एथलीटों की पहचान हुई है, इसकी जानकारी खेल मंत्री अनुराग मंत्री ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी। इस दौरान उन्होंने वीडियो जारी करते हुए कहा कि मुझे ये घोषणा करते हुए गर्व महसूस हो रहा कि 10 से 17 दिसंबर तक पहले खेलों इंडिया पैरा खेल नई दिल्ली में विभिन्न स्थानों में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय खेल प्रधिकरण (साइ) के तीन स्टेडियम में कुल सात स्पर्धाएं खेली जाएंगी। बता दें कि ये भारतीय सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की एक कोशिश है। सरकार की आधिकारिक वेसाइट में बताया गया है कि, “खेलों इंडिया कार्यक्रम को सभी के लिए एक मजबूत ढांचा बनाकर जमीनि स्तर पर भारत में खेल संस्कृति को बढ़ावा के लिए पेश किया गया है। खेलों इंडिया का मकसद है कि युवा ज्यादा से ज्यादा खेल से जुड़ सकें।” खेलो इंडिया के तहत यह 12वां आयोजन होगा। अब तक पांच खेलो इंडिया यूथ गेम्स, तीन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स और तीन खेलो इंडिया विंटर गेम्स सफलतापूर्वक आयोजित किए जा चुके हैं।
Khelo India Para Games : खेलो इंडिया में शामिल हैं ये स्पर्धाएं
अनुराग ठाकुर ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर अपलोड किये एक वीडियो में कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि 10 से 17 दिसंबर तक पहले खेलो इंडिया पैरा खेल नई दिल्ली में विभिन्न स्थानों में आयोजित किए जाएंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के तीन स्टेडियम में कुल सात स्पर्धाएं खेली जाएंगी। ये सात स्पर्धाएं पैरा एथलेटिक्स, पैरा निशानेबाजी, पैरा तीरंदाजी, पैरा फुटबॉल, पैरा बैडमिंटन, पैरा टेबल टेनिस और पैरा भारोत्तोलन हैं।
Khelo India Para Games : दिल्ली में 3 स्टेडियम में आयोजित होंगे ये खेल
यह प्रतियोगिता साइ के तीन स्टेडियम आईजी स्टेडियम, तुगलकाबाद निशानेबाजी रेंज और जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेली जाएगी। हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों के स्टार शीतल देवी, भाविना पटेल, एकता भयान, नीरज यादव, सिंघराज, मनीष, सोनल, राकेश कुमार और सरिता के पैरा खेलों में अपने संबंधित राज्यों का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद है।