Rajasthan CM :राजस्थान में भजन लाल का मुख्यमंत्री बनना: नया आरंभ, नयी उम्मीद

LEKH RAJ
5 Min Read

Rajasthan CM: भाजपा नेता भजनलाल शर्मा ने आज राजस्थान के मुख्यमंत्री पद एवं गोपनीयता की शपथ ले ली है। इस शपथ समारोह में प्रधानमंत्री NARENDRA MODI  , AMIT SHAH, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित  16 केंद्रीय मंत्री, 17 मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री शामिल हुए । राष्ट्रगान के साथ समारोह की शुरुआत हुई । इस दौरान शर्मा के साथ-साथ दो उप मुख्यमंत्री DIYA KUMARI  और PREMCHAND BAIRVA  ने भी शपथ ले ली है। राज्यपाल कलराज मिश्र ने तीनों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम राजधानी जयपुर में ऐतिहासिक ALBERT HALL  के सामने आयोजित हुआ।

Rajasthan CM

Rajasthan CM:आज राजस्थान के नए मुख्यमंत्री का BHAJAN LAL SHARMA का जन्मदिन भी है और उन्होंने आज अपने जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया और कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। वर्षों से एक समर्पित पार्टी कार्यकर्ता, उन्होंने राज्य भर में भाजपा को मजबूत करने के लिए सराहनीय प्रयास किए हैं। जैसे ही वह अपनी मुख्यमंत्री पद की यात्रा शुरू कर रहे हैं, मैं उन्हें लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए शुभकामनाएं देता हूं।समारोह से पहले राजधानी के मुख्य मार्गों और प्रवेश मार्गों को सजाया गया है। इनमें भाजपा के झंडे और होर्डिंग कटआउट सहित केंद्र सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं से जुड़े पोस्टर और बैनर भी लगाए गए हैं। जयपुर के अल्बर्ट हॉल में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में आम लोग भी शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह के लिए जयपुर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई थी।

Rajasthan CM:भजनलाल शर्मा ने लिया मातापिता का आर्शीवाद
Bhajan Lal Sharma Live: राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले BHAJAN  LAL SHARMA ने पत्नी संग अपने माता-पिता चरण धोए और उनका आर्शीवाद लिया। उसके बाद भजन लाल ने जन्मदिन के अवसर पर शपथ ग्रहण से पहले जयपुर के गोविंद देव मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और गया को चारा डाला ।

Rajasthan CM:पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने इस  अवसर पैर  कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने वाले BHAJAN LAL SHARMA  के साथ ही उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को बहुत-बहुत बधाई! मुझे विश्वास है कि वीर-वीरांगनाओं का यह प्रदेश आपके नेतृत्व में सुशासन, समृद्धि और विकास के नित-नए मानदंड स्थापित करेगा। यहां के मेरे परिवारजनों ने जिस भरोसे और उम्मीद के साथ हमें भरपूर आशीर्वाद दिया है, उस पर खरा उतरने के लिए बीजेपी सरकार हमेशा जी-जान से जुटी रहेगी।

Rajasthan CM: भजनलाल शर्मा इस बार चुनाव जीतकर पहली बार विधायक बने हैं। ऐसे में उनपर भरोसा जताकर भाजपा ने भविष्य की राजनीति को साधने का काम किया है। बता दें कि बीते मंगलवार को हुई विधायक दल की बैठक भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया था। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje) ने भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा था। भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं। 25 नवंबर के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने महत्वपूर्ण जीत हासिल की, 199 सीटों (200 सदस्यीय राज्य विधानसभा के लिए) में से 115 सीटें जीतीं। इसके विपरीत, सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी केवल 69 सीटें हासिल करने में सफल रही।बता दें कि राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। यह सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही है जो उनके जैसे साधारण कार्यकर्ता को मौका देती है।

Rajasthan CM : जानिए भजन लाल शर्मा के बारे में 

पूरा नामभजन लाल शर्मा
उपनामभजन लाल जी
जन्मतिथि/जन्मतिथि15 दिसंबर 1967
जन्म स्थानअटारी नदबई, भरतपुर, राजस्थान, भारत
वर्तमान पदनामसांगानेर के विधायक
वर्त्तमान पताप्लॉट नंबर 705, बालाजी टॉवर -III, ईएचसीसी अस्पताल जवाहर सर्कल के पास, जयपुर, राजस्थान, भारत
पेशाराजनीतिज्ञ
पिता का नामकिशन स्वरूप शर्मा
माँ का नामगोमती देवी
विवाहितहाँ
जीवनसाथीगीता शर्मा
शैक्षणिक योग्यताराजनीति विज्ञान में एम.ए
कॉलेज या विश्वविद्यालयराजस्थान विश्वविद्यालय
राजनीतिक दलबीजेपी – भारतीय जनता पार्टी
पिछले राजनीतिक दलराजस्थान सामाजिक न्याय मंच (आरएसएनएम)
धर्महिन्दू धर्म
राष्ट्रीयताभारतीय
TAGGED:
Share This Article
Leave a review