Mr Bachchan : रवि तेजा नजर आएंगे अमिताभ के 70-80 दौर के लुक में

LEKH RAJ
3 Min Read

Mr Bachchan : अभिनेता RAVI TEJA और निर्देशक हरीश शंकर फिर से एक साथ काम कर रहे हैं और रविवार को निर्माताओं ने अपनी फिल्म Mr Bachchan फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ अपनी नई फिल्म की घोषणा की।  रवि तेजा, जो दिग्गज अभिनेता हैं और अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े प्रशंसक हैं, और अपनी इस फिल्म में अपने ‘पसंदीदा’ स्टार की नकल करते दिखाई देंगे ।

रवि तेजा
रवि तेजा

 

Mr Bachchan First Look Poster: RAVI TEJA ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ का पोस्टर आज  जारी  कर दिया है। हरीश शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म के पोस्टर में RAVI TEJA का शानदार लुक देखने को मिलेगा । ब्लैक टीशर्ट, ब्राउन जैकेट, ब्लैक शेड्स लगाए बाइक पर बैठे रवि तेजा Mr Bachchan का फर्स्ट लुकशेड्स लगाए दोपहिया वाहन पर बैठे रवि तेजा अपने पहले मिस्टर बच्चन पोस्टर में बहुत ही  गंभीर लुक दे रहे हैं। उनकी लंबी मूंछें और उनका हेयरकट 70 और 80 के दौर के AMITABH BACCHAN से मैच कर रही है। RAVI TEJA की फिल्म का नाम और उनका लुक इस ओर इशारा कर रही है कि फिल्म अमिताभव बच्चन से इंस्पायरड है। पोस्टर में नाम के साथ अमिताभ बच्चन का डायलॉग- नाम तो सुना होगा भी लिखा है। बता दें कि रवि तेजा पहले से ही अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं और अब जब अपने आइडियल के नाम और लुक के साथ उनकी नई फिल्म आ रही है तो उन्होंने इस पर खुशी जताई है। इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- नाम तो सुना होगा और कहा की मेरे पसंदीदा AMITABH BACCHAN के नाम वाला किरदार निभाना सम्मान की बात है।

तीसरी बार एक साथ काम करेंगे रवि तेजा और हरीश शंकर
मिस्टर बच्चन के साथ RAVI TEJA और हरीश शंकर तीसरी बार एक-दूसरे के साथ काम करने जा रहे हैं। इससे पहले वे शॉक और मिरापाके में एक साथ काम कर चुके हैं। वहीं भाग्यश्री बोरसे मिस्टर बच्चन में लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखाई देंगी। ये एक तेलुगू फिल्म है जिसके साथ भाग्यश्री बोरसे अपना तेलुगू डेब्यू करने जा रही है। फिल्म अगले साल थिएटर्स में रिलीज होगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a review