Jaipur DG-IG Conference : देश की सुरक्षा पर सबसे बड़ी चर्चा  

LEKH RAJ
4 Min Read

Jaipur DG-IG Conference: प्रधानमंत्री NARENDRA MODI तीन दिवसीय दौरे पर आज शाम जयपुर पहुंच रहे है । वे यहां गृहमंत्री AMIT SHAHG के साथ डीजी-आईजी कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। कॉफ्रेंस में देश के 28 राज्यों के डीजी-आईजी और 8 केन्द्र शासित प्रदेशों के आईजी शामिल होंगे। विधान सभा के पास विधायक आवास में सभी के रहने की  व्यवस्था की गयी है और वह पर विशेष सुरक्षा का इंतजाम है । AMIT SHAH  जयपुर पहुंच चुके है । पीएम MODI  आज शाम 5.30 बजे जयपुर पहुंचेंगे। 6 जनवरी को वे पूरा समय जयपुर में ही रहेंगे और अगले दिन 7 जनवरी को शाम 4.50 बजे दिल्ली रवाना होंगे। पहली बार Jaipur DG-IG Conference जयपुर में होने जा रही है ।

Jaipur DG-IG Conference

Jaipur DG-IG Conference: 58 वीं तीन दिवसीय पुलिस महानिदेशक-महानिरीक्षक (डीजी-आईजी) काॅन्फ्रेंस शुक्रवार से राजधानी के राजस्थान  गुलाबी नगरी जयपुर  के झालाना क्षेत्र के राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में में होगी । इसका उद्घाटन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे । काॅन्फ्रेंस में बाहरी व आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों के साथ इस पर कई अहम बिंदु शामिल किए गए हैं। इनमें न्यूक्लियर-बायोलाॅजिकल थ्रेट, एआई (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस), डीप फेक, साइबर अपराध, पुलिस व्यवस्था में प्रौद्योगिकी, आतंकवाद विरोधी चुनौतियां, वामपंथी उग्रवाद, जेल सुधार और आंतरिक सुरक्षा मुद्दों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया जाएगा। इस मंथन में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक व देश की सभी केन्द्रीय सुरक्षा एजेंसियों के प्रमुख भाग लेंगे।राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी शामिल होंगे। भाजपा की प्रदेश इकाई ने प्रधानमंत्री के स्वागत की जोरदार तैयारियां की हैं। जयपुर में होने वाली इस कांफ्रेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय सुरक्षा अजीत कुमार डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अजय कुमार भल्ला शामिल होंगे। एसपीजी के अधिकारी पहले ही जयपुर में सुरक्षा की जांच कर चुके हैं और पुलिस मुख्यालय और जयपुर कमिश्‍नरेट पुलिस द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था पर काम करना शुरू कर दिया है. बुलेट प्रूफ गाड़ियों की व्यवस्था की गई है।

Jaipur DG-IG Conference: जयपुर में कांफ्रेंस उस समय हो रही है, जिस समय राजस्थान में कोरोना को लेकर अलर्ट है। ऐसे में चिकित्सा विभाग की ओर से इस कांफ्रेंस को लेकर सभी वीआईपी को लिस्टेड किया गया है। उनके घरों में मेडिकल टीमें भेजी जा रही हैं। कांफ्रेंस से जुड़े सभी लोगों की कोरोना जांच की जा रही है। जयपुर प्रथम सीएमएचओ डॉ. विजय फौजदार ने बताया कि 50 वीआईपी की पहली लिस्ट जारी की है। इनमें सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दिया कुमारी व प्रेमचंद्र बैरवा, मंत्री व अधिकारियों सहित वीआईपी लोग शामिल हैं।

Jaipur DG-IG Conference: मुख्य रूप से पांच प्रमुख मुद्दों पर होगी चर्चा
बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों पर कॉन्फ्रेंस में चर्चा होने वाली है। आयोजन को एसपीजी लीड कर रही है। सिक्योरिटी रूट तीन दिन पहले ही निर्धारित कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि पांच प्रमुख मुद्दों आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, एआई, साइबर अपराध और जेल सुधार पर देश भर के डीजीपी और आईजी चर्चा करेंगे। इस कांफ्रेंस में सभी राज्यों के डीजीपी समेत पैरामिलिट्री फोर्सेस तथा अन्य जांच एजेंसीयों के प्रमुख भी जयपुर में शामिल हो सकते हैं। 3 दिन तक चलने वाली डीजी, आईजी कॉन्फ्रेंस में देश के आंतरिक सुरक्षा समेत साइबर क्राइम, गैंगस्टरों के बढ़ते नेटवर्क, महिला अपराध तथा सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था से जुड़े मामलों के बारे में चर्चा हो सकती है। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पुलिस अधिकारियों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए भारतीय पुलिस मेडल भी प्रदान करेंगे।

Share This Article
Leave a review