Samsung Transparent TV : जादूई TV बंद होने पर बनेगा पारदर्शी कांच

LEKH RAJ
5 Min Read

Samsung Transparent TV : साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग ने हाल ही में  CES 2024 Event  जो में Las वेगास में चल रहा है। दुनिया के पहले पारदर्शी  Micro led TV का प्रदर्शन किया जो बंद करने के बाद पारदर्शी कांच में बदल जायगा ये भी कह सकते है की टीवी गायब हो जाएगा । यह टीवी  किसी जादू से कम नहीं है टीवी स्क्रीन के आर पार देखा जा सकता है विडिओ चलने पर ऐसा लगेगा की स्क्रीन हवा में तैर रही हो । इसी के साथ  सैमसंग ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (सीईएस) 2024 में  पहले अपने नवीनतम QLED, माइक्रोएलईडी, OLED और लाइफस्टाइल डिस्प्ले लाइनअप की भी एक श्रृंखला की घोषणा की और उनमें से एक पारदर्शी माइक्रोएलईडी है। विडिओ देखे https://www.youtube.com/watch?v=zuw0Qr8DHuA

Samsung Transparent TV

Samsung Transparent TV : साउथ कोरिया की टेक कंपनी सैमसंग बेहतरीन डिस्प्ले बनाने में दुनिया में नम्बर वन है और एप्पल के में भी सैमसंग के बनाये डिस्प्ले का  ही उपयोग होता है कंपनी के पारदर्शी माइक्रो एलईडी डिस्प्ले का पहली बार इस साल के वार्षिक टेक शो से पहले लास वेगास में आयोजित “द फर्स्ट लुक” नामक शो में  प्रदर्शित किया गया  जो  कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (सीईएस) इवेंट 2024 में था  । जो लास वेगास में आयोजित दुनिया की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी मानी जाती है । साल का सबसे बड़ा कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 9 जनवरी से 12 जनवरी 2024 तक चलेगा । इस इवेंट में कई कंपनियां अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी AI बेस्ड स्मार्ट डिवाइस पेश करने वाले हैं।

Samsung Transparent TV:  छह साल के अथक अनुसंधान और विकास के साथ बेहतर टेक्नोलॉजी  का संयोजन करते हुए, इस नए मॉड्यूलर माइक्रो एलईडी ने अपने भविष्य के डिजाइन से वह उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। ट्रांसपेरेंट माइक्रो एलईडी के क्रिस्टल-क्लियर, ग्लास जैसे डिस्प्ले ने देखने के अनुभव में नयी  क्रांति ला दी है । यह LG के ट्रांसपेरेंट OLED डिस्प्ले को टक्कर देगा। दक्षिण कोरियाई कंपनी के इस डिस्प्ले के आर-पास देखा जा सकता है। इसमें MicroLED टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है। टीवी की स्क्रीन  जो पारदर्शी कांच के टुकड़े की तरह दिखती है, एक बेहद छोटी माइक्रोएलईडी चिप और एक सटीक विनिर्माण प्रक्रिया से बानी हुई है  जो  प्रकाश अपवर्तन को समाप्त करती है।पारदर्शी माइक्रोएलईडी के क्रिस्टल-क्लियर, ग्लास जैसे डिस्प्ले ने देखने के अनुभव बिलकुल  बदल जाएगा ,सीईएस 2024 में एक शानदार शोकेस में, सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स ने  दुनिया के पहले पारदर्शी माइक्रोएलईडी डिस्प्ले का अनावरण किया है। सैमसंग का यह डिस्प्ले माइक्रो LED टेक्नोलॉजी पर काम करती है। इसमें सेल्फ लिट पिक्सल वाले LED यानी लाइट एमिटिंग डायोड लगे हैं। माइक्रो LED टेक्नोलॉजी अन्य डिस्प्ले टेक्नोलॉजी के मुकाबले बेहतर है क्योंकि यह अन्य डिस्प्ले के मुकाबले ज्यादा ब्राइट और क्रिस्टल क्लियर इमेज प्रोड्यूस कर सकता है। इस डिस्प्ले पर दिखने वाले कॉन्टेंट नेचुरल लगते हैं। सैमसंग की इस ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले टेक्नोलॉजी को खास तौर पर कमर्शियल इस्तेमाल के लिए पेश किया गया है। सैमसंग का यह ट्रांसपेरेंट डिस्प्ले कमर्शियली कब लॉन्च किया जाएगा, इसके बारे में कंपनी ने अभी नहीं बताया है।

CES 2024

साल के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो का अर्ली एक्सेस भारतीय समय के अनुसार आज यानी 8 जनवरी 2024 को सुबह 6:30 बजे हो गया है। यह कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो 9 जनवरी 2024 रात 10:30 बजे से लेकर 12 जनवरी 2024 के बीच आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में Samsung, LG, ASUS समेत कई ग्लोबल ब्रांड्स अपने आर्टफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड स्मार्ट गैजट्स पेश करेंगे। इस कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो में होम अप्लायंसेज, लैपटॉप्स, सेमीकंडक्टर, स्मार्ट गैजेट्स, इलेक्ट्रिक कार, एक्सेसरीज, स्मार्ट टीवी आदि पेश किए जाते हैं। इसमें  भविष्य में आने वाले कई  नए गैजेट्स की एंट्री होने वाली है। इसे क्रम में इवेंट में एपल आईफोन यूजर्स के लिए ऑटो ट्रेकिंग स्टैंड लॉन्च करेगी। यह स्टैंड डॉक किट के साथ पेश किया जाएगा। इसमें मूवमेंट ट्रेकिंग फीचर और 15W की वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलेगा।

Share This Article
Leave a review