Ahmedabad To Ayodhya Flight : अयोध्या जाने वालो को मिली नई सौगात-अयोध्या से अहमदाबाद सीधे फ्लाइट आज से 

LEKH RAJ
5 Min Read

Ahmedabad To Ayodhya Flight : राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तिथि नजदीक आते ही गुजरात के लोगों को विमानन कंपनी INDIGO ने बहुत बड़ी खुशखबरी दी है। कंपनी ने  Ahmedabad To Ayodhya के लिए सीधी फ्लाइट शुरू कर दी है । इस सीधी फ्लाइट से लोग 110 मिनट में अहमदाबाद से अयोध्या के नए हवाई अड्‌डे पर जा सकेंगे। आज (11 जनवरी 2024) को गुजरात के अहमदाबाद एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए पहली फ्लाइट रवाना हो गई है। Indigo Airline की इस पहली फ्लाइट को केंद्रीय एविएशन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सुबह 10 बजे  वर्चुअल हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।अयोध्या से हवाई सेवा शुरू होना देश ही नहीं, दुनिया के लिए भी बड़ी बात है। राम मंदिर का लोकार्पण होने से पहले श्रद्धालुओं को एयर कनेक्टिविटी मिल जाएगी।

Ahmedabad To Ayodhya Flight :अयोध्या में निर्माणधीन राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश-विदेश से लाखों लोगों के पहुंचने की उम्मीद है। गुजरात से अयोध्या जाने वाले लोगों को विमानन कंपनी INDIGO ने बड़ी खुशखबरी दी है। इंडिगो अहमदाबाद से अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू कर दी है । इसकी शुरुआत 11 जनवरी से हो गयी है । वित्तीय राजधानी को मंदिर शहर Ayodhya से जोड़ने वाली पहली एयरलाइन बन गई, जो तेजी से एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय तीर्थस्थल केंद्र के रूप में विकसित हो रहा  है। 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह होना है। इस मौके पर ज्यादा से ज्यादा रामभक्त अयोध्या पहुंचने को उत्सुक हैं। हालांकि, यूपी सरकार और श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने इस कार्यक्रम के दिन आम लोगों से अयोध्या ना आने का अनुरोध किया है। ताकि कानून-व्यवस्था कायम रह सके।

Ahmedabad To Ayodhya Flight : राम मंदिर का उद्घाटन नजदीक आने से लोगों में जबरदस्त उत्साह है। जैसे ही अहमदाबाद से अयोध्या के लिए पहली उड़ान भरी गई, भक्त भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान की पोशाक में सजे हुए हवाई अड्डे पर पहुंचे। इस पवित्र यात्रा को लेकर प्रत्याशा और उत्साह स्पष्ट था, जो राम मंदिर के भव्य उद्घाटन की अगुवाई में एक महत्वपूर्ण क्षण था।अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले, भक्त उत्तर प्रदेश के पवित्र शहर अयोध्या के लिए रवाना होने लगे हैं। एक वीडियो में अहमदाबाद से अयोध्या के लिए पहली उड़ान भर रहे भक्तों के उत्साहपूर्ण जश्न को कैद किया गया। फुटेज में अहमदाबाद हवाई अड्डे पर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान के रूप में सजे हुए भक्त हवाई अड्डे के कर्मचारियों और अन्य यात्रियों के साथ उत्सव मनाते हुए दिखाई दिए ।

Ahmedabad To Ayodhya Flight : उड़ान सरदार वल्लभभाई पटेल ( एसवीपीआई) हवाई अड्डे से मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को सुबह 9.10 बजे प्रस्थान करेगी और 11.10 बजे अयोध्या पहुंचेगी। ​वापसी में यही उड़ान सुबह 11.30 बजे Ayodhya से रवाना होगी और दोपहर 1.40 बजे Ahmedabad पहुंचेगी। कि इंडिगो ने जब AhmedabadAyodhya के बीच फ्लाइट सेवा शुरू करने की जानकारी दी थी तो किराया लगभग 4000 रुपये के करीब था। लेकिन रामलला के दर्शन के लिए होने वाली भीड़ के चलते फिलहाल फ्लाइट टिकट काफी महंगे हैं। INDIGO की वेबसाइट पर 12 जनवरी को अहमदाबाद से अयोध्या के बीच फ्लाइट टिकट का दाम 6000 रुपये तक दिख रहा है। बता दें कि फ्लाइट प्राइसेज डायनामिक होते हैं, इसलिए इनका दाम डिमांड के आधार पर घटता-बढ़ता रहता है।अभी तक अहमदाबाद से अयोध्या का सफर करने  वाले लोगों को पहले लखनऊ जाना पड़ता है। इसके बाद वे सड़क मार्ग से अयोध्या पहुंचते हैं। इंडियो ने अयोध्या के जिस फ्लाइट का ऐलान किया है। वह अहमदाबाद से सीधे अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हवाई अड्‌डे पर लैंड करेगी। इस यात्रा में 1 घंटा 50 मिनट का समय लगेगा। बुकिंग के लिए लिंक पर क्लिक करे https://www.goindigo.in/bookings/flight-select.html

22 जनवरी को अयोध्या एयरपोर्ट पर उतरेंगे 100 चार्टर्ड प्लेन

सीएम योगी ने इस मौके पर कहा, ‘उत्तर प्रदेश को चौथा इंटरनेशनल एयरपोर्ट देने के लिए मैं पीएम मोदी का आभारी हूं। अयोध्या एयरपोर्ट का उद्घाटन 30 दिसंबर को किया गया था। इसके साथ ही दिल्ली-अयोध्या के बीच वायु सेवा शुरू हुई।’ उन्होंने आगे कहा कि 22 जनवरी को राम मंदिर के ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह में भाग लेने के लिए करीब 100 चार्टर्ड प्लेन अयोध्या एयरपोर्ट पर लैंड करेंगे। इससे अयोध्या एयरपोर्ट की क्षमता की जांच भी होगी।

Share This Article
Leave a review