Delhi Barish : दिल्ली-एनसीआर में आज दोपहर में अचानक दिन में अंधेरा छा गया। काले बदल छा गए दिल्ली, नोएडा और आसपास के इलाकों में बारिश हुई और दिल्ली-एनसीआर में मौसम अचानक बदल गया है। दिल्ली और नोएडा में दिन में ही अंधेरा छा गया। कई जगहों में बारिश शुरू हो गई है। बारिश के बाद लोगों को उमस और गर्मी से राहत मिली है। नोएडा के अलावा गाजियाबाद और इंदिरापुरम में भी बारिश शुरू हो गई है। इससे पहले मौसम विभाग ने रविवार को हल्की बारिश का अनुमान जताया था। बारिश के बाद मौसम खुशनुमा हो गया।
Delhi Barish :सुबह से निकली थी धूप
इससे पहले सुबह से ही धूप खिली हुई थी। लोग पिछले दो-तीन दिन से उमस से परेशान थे। मॉनसून की विदाई के बीच लोग मौसम में बदलाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में दोपहर में करीब 1 बजते ही मौसम अचानक बदल गयाअचानक आसमान में अंधेरा छा गया फिर देखते ही देखते तेज बारिश होने लगी । इससे पहले मौसम विभाग ने अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री रहने की संभावना जताई थी। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में तापमान के सामान्य से दो से तीन डिग्री अधिक रहने का अनुमान जताया गया था। इसी के साथ देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है । शनिवार दोपहर को दिल्ली, नोएडा के आसपास इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
Delhi Barish : पिछले कई दिनों से लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा था। लेकिन, लोगों को खुशनुमा अहसास हुआ । मौसम विभाग ने दिल्ली का आज न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया था. लेकिन, मौसम विभाग के अधिकारियों की माने तो बारिश की वजह से तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है।बता दें कि उत्तर-पश्चिम भारत से मॉनसून की वापसी हो रही है। मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया था कि 25 सितंबर के आसपास ये शुरू होगा। लेकिन बारिश और आंधी पहले से ही दिल्ली और आसपास के इलाके में हो रही है। जान लें कि आमतौर पर, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून 1 जून तक केरल में पहुंचता है और पूरे देश में पहुंचने में 8-10 दिन और लगाता है। फिर मॉनसून की वापसी 17 सितंबर के लगभग नॉर्थ-वेस्ट इंडिया से शुरू होती है जो 15 अक्टूबर तक चलती है. दिल्ली-एनसीआर में आज इसी का असर दिख रहा है।
यहां भी जमकर होगी बारिश
आईएमडी के अनुसार, मध्य प्रदेश में 23 से 24 सितम्बर पश्चिमी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 23 से 24 सितंबर तक छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने संभावना जाहिर की है। दक्षिण भारत के कई राज्यों की बात करें तो केरल, तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, उत्तरी इंटीरियर कर्नाटक और रायलसीमा में अगामी 24 घंटे भारी बारिश होने संभावना जताई है। इसके साथ ही उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को लेकर कहा है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में अगले दो दिन तेज बारिश का दौर जारी रह सकता है।