CRICKET WORLD CUP 2023 : 19 तारीख रविवार को विश्व कप फाइनल जीत का महायुद्ध

LEKH RAJ
8 Min Read
CRICKET WORLD CUP 2023

CRICKET WORLD CUP 2023 :भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में WORLD CUP 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। दोनों ही टीमें शानदार फॉर्म में हैं । और 20 साल बाद दोनों टीम फाइनल में एक-दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेगी। 20 साल बाद दोनों टीमें बदल चुकी है। अब रोहित शर्मा भारत के कप्तान हैं। जबकि कंगारू टीम की कप्तानी पैट कमिंस के हाथों में है।अहमदाबाद के Narendra Modi Stadiumमें होने वाले इस फाइनल मुकाबले के लिए आईसीसी ने खास इंतजाम किए हैं। बारिश से मैच के प्रभावित होने की स्थिति में रिजर्व डे का भी प्रावधान किया गया है।  भारतीय टीम की कोशिश तीसरी बार खिताब जीतने की होगी। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया भी छठी बार खिताब जीतने के लिए पूरा जोर लगाएगा।

CRICKET WORLD CUP 2023 :इससे पहले भारत ने 2003 विश्व का फाइनल मैच खेला था।

यह खिताबी जंग दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में हुई थी। जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। तब टीम इंडिया की कमान सौरल गांगुली के कंधों पर थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग थे। 2003 के विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 359 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था। एडम गिलक्रिस्ट (57 रन) और मैथ्यू हेडन (37 रन) पर आउट हुए थे। दोनों ओपनर बल्लेबाज को हरभजन सिंह ने पवेलियन भेजा था। कप्तान रिकी पोंटिंग (140 रन) और डेमियन मार्टिन (88 रन) नाबाद रहे थे।

CRICKET WORLD CUP 2023

CRICKET WORLD CUP 2023 :ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार अब फाइनल में
दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत से वह 8वीं बार अब फाइनल में खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई है। जहां 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम फाइनल मुकाबले में उनका सामना टीम इंडिया से होगा। साल 2003 साउथ अफ्रीका में खेले गए वर्ल्ड कप के बाद एकबार फिर दोनों टीम फाइनल में टकराएंगी। उनका दावा है कि भारत जो हांसबर्ग में 20 साल पुरानी खिताबी हार का बदला अहमदाबाद में चुकता करेगा।

CRICKET WORLD CUP 2023 :भारत खेल रहा काफी शानदार क्रिकेट

रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने अब तक वनडे WORLD CUP 2023 में काफी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है। पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात देने के साथ पहले ही फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का कर लिया था। अब 19 नवंबर को उनकी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया से सामना होगी। वहीं इस बड़े मुकाबले को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रमुख खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच के बाद बड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने ऑफीशियल ब्रॉडकास्टर से बात करते हुए कहा कि भारत ने इस टूर्नामेंट में अब तक काफी शानदार खेल दिखाया है और उन्हें एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा है। हमारे लिए ये एक बड़ी चुनौती होने वाली है वह तब जब स्टेडियम में एक लाख 30 हजार से अधिक दर्शक बैठे होंगे।

CRICKET WORLD CUP 2023 :भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें वनडे में 150 बार अभी तक भिड़ी हैं 

दोनों टीमें 43 साल से वनडे क्रिकेट में आमने सामने रही हैं।ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैच जीते हैं जबकि भारत 57 मैचों में विजयी रहा है। जबकि 10 मैचों का कोई रिजल्ट नहीं सका है। यहां भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 36.98 फीसदी है जबकि ऑस्ट्र्रेलिया की जीत फीसदी 56.16 प्रतिशत है। ऐसे में यहां पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है। वही वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों टीमें अब तक वनडे विश्व कप में 13 बार आमने सामने आई है।यहां भी ऑस्ट्रेलिया का ही पलड़ा भारी रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने 8 तो वहीं भारत ने अब तक 5 मुकाबले अपने नाम किए हैं। अब फाइनल मुकाबले में कौन सी टीम जीतेगी यह देखना दिलचस्प होगा। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को आईसीसी टूर्नामेंट्स के नॉक आउट मुकाबलों में अब तक 4 बार हराया है।

क्रिकेट फैंस को फाइनल मैच का बेसब्री से इंतजार है, जिसमें आईसीसी की तरफ से विजेता टीम को 40 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, इसके अलावा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर्स को गोल्डन बैट और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों को गोल्डन बॉल दी जाती है। गोल्डन बैट की रेस में विराट कोहली सबसे आगे चल रहे हैं।

आईसीसी वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल्डन बैट भारतीय टीम के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने दो बार गोल्डन बैट जीता है, जबकि भारत की तरफ से पिछले विश्व कप में रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा रन बनाए थे।

CRICKET WORLD CUP 2023 : World Cup के इतिहास में अब तक किसकिसको मिला गोल्डन बैट ?

1975ग्लेन टर्नरन्यूजीलैंड
1979गॉर्डन ग्रीनिजवेस्टइंडीज
1983डेविड गोवरइंग्लैंड
1987ग्राहम गूचइंग्लैंड
1992मार्टिन क्रॉन्यूजीलैंड
1996सचिन तेंदुलकरभारत
1999राहुल द्रविड़भारत
2003सचिन तेंदुलकरभारत
2007मैथ्यू हेडनऑस्ट्रेलिया
2011तिलकरत्ने दिलशानश्रीलंका
2015मार्टिन गप्टिलन्यूजीलैंड
2019रोहित शर्माभारत

अहमदाबाद में 2023 क्रिकेट विश्व कप का समापन समारोह सितारों से भरा होगा, जिसमें भारतीय संगीतकार प्रीतम 500 से अधिक नर्तकियों के साथ मंच पर प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा पिछले सभी वर्ल्ड कप के विजेता कप्तानों को भी बीसीसीआई की ओर से सम्मानित किया जाएगा ।

सूर्यकिरण दस्ता का एयर शो

CRICKET WORLD CUP 2023 :मैच से पहले वायुसेना के  सूर्यकिरण दस्ता का एयर शो 

दोपहर 12.30 बजे 10 मिनट के लिए एयर शो पहली बार-  surya kiran aerobatic team के नौ बाज़ नरेंद्र मोदी स्टेडियम के ऊपर एक वर्टिकल एयर शो के साथ प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करेंगे  नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल मैच की शुरुआत से दस मिनट पहले लोगों को रोमांचित करेगी। भारतीय वायुसेना की surya kiran aerobatic teamमें आमतौर पर नौ विमान शामिल होते हैं और इसने देश भर में कई एयर शो किए हैं। अभी वर्तमान में अमर जल महल की पल पर भी एयरशो ने जयपुर वासिओ कोमंत्रमुग्ध किया था  इसके प्रदर्शन की पहचान विजय निर्माण में लूप युद्धाभ्यास, बैरल रोल युद्धाभ्यास और आकाश में विभिन्न आकृतियों का निर्माण है।

विश्व कप फाइनल के दिन अहमदाबाद का हवाई क्षेत्र 45 मिनट तक बंद रहेगा । सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के एक बयान में यात्रियों को सूचित किया गया कि हवाई क्षेत्र दोपहर 1.25 बजे से 2.10 बजे तक बंद रहेगा।

Share This Article
Leave a review