Mothers Day 2024 : मां के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए भारत समेत कई देशों में हर साल मई के दूसरे रविवार Mother’s Day के रूप में मनाया जाता है यह दिन दुनियाभर की माताओं को समर्पित होता है। इस साल 12 मई को Mothers Day मनाया जा रहा है। एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता। मां का प्यार अपने बच्चे के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि वो अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ सकती है। मां के बिना ये दुनिया सचमुच अधूरी है।
Mothers Day 2024 : एक मां सिर्फ बच्चे को जन्म ही नहीं देती, बल्कि उसका पालन-पोषण करने के साथ जीवन के हर सुख-दुख में अपने बच्चे के साथ भी खड़ी रहती है। मां सबसे खास होती है। उनसे बढ़कर बच्चे के लिए और कोई नहीं हो सकता। अपनी इन्हीं भावनाओं को दर्शाने और मां के सभी योगदानों के लिए उन्हें थैंक्यू बोलने के लिए हर साल मई के दूसरे रविवार को Mothers Day मनाया जाता है। माँ की ममता हर रिश्ते से पहले और ऊपर होती है। मां अपने जिगर के टुकड़े के लिए दुनिया की हर खुशी चाहती है। एक मां ही होती है जो अबोध शिशु के रोने से समझ जाती है कि उसे क्या कहना है। मां की इसी ममता के सम्मान और सराहना के लिए मातृत्व दिवस मनाया जाता है। हमारी लाइफ में कई रिश्ते हमसे जुड़े होते हैं। लेकिन मां और बच्चे का रिश्ता सबसे खास और प्यारा होता है। मां जो हमारा ख्याल रखने के साथ ही हमें काबिल इंसान बनाती है। अपनी हर ख्वाहिश को भूलकर हमारे ख्वाब पूरे करने का प्रयास करती है। बच्चा छोटा हो या फिर बड़ा, उसे किसी भी तरह की परेशानी होती है तो तकलीफ मां को भी होती है। ऐसे में हमें अपनी मां का ख्याल हमेशा रखना चाहिए।
Mothers Day मानाने की शुरुआत कैसे हुई
Mothers Day 2024 : भारत, अमेरिका और कनाडा में हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। अमेरिका में मदर्स डे की शुरुआत एना जार्विस ने की थी। एना एक अमेरिकन एक्टिविस्ट थी। उन्हें अपनी मां से बहुत लगाव था दरअसल, 12 मई, 1905 को अमेरिका के फिलाडेल्फिया में रहने वाली एना जार्विस की मां की मृत्यु हो गई थी, उनकी माँ ने अपना पूरा जीवन महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा और गुलामी को खत्म करने में लगा दिया। जार्विस अपनी मां के साथ ही रहती थी मां के गुजर जाने के बाद एना ने मां के प्रति प्यार और सम्मान जताने के लिए मदर्स डे की शुरूआत की थी । मदर्स डे से जुड़ी एक और कहानी यह भी है कि मातृत्व दिवस मनाने की शुरुआत पुराने ग्रीस से हुई है स्य्बेले जो ग्रीक देवताओं की मां थीं, उनके सम्मान में ही मातृ दिवस मनाया जाता है।
Mothers Day 2024 : मदर्स डे पहली बार कब मनाया गया
मातृत्व दिवस को मनाने की शुरुआत औपचारिक रूप से 9 मई 1914 को अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति वुड्रो विल्सन ने की थी। क्योंकि इसी दिन एना जार्विस की मां ने अपना आखिरी सांस ली थी। उस समय अमेरिकी संसद में कानून पास करके हर साल मई के महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाने का फैसला लिया गया था। यह उत्सव तेजी से राष्ट्रीय सीमाओं से परे और अन्य देशों में भी फैल गया है और आज दुनियाभर के 50 से अधिक देशों में मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। यूरोप और ब्रिटेन में भी कई प्रचलित परम्पराएं हैं, जहां ईस्टर संडे के 3 सप्ताह पहले महीने के चौथे रविवार का दिन मां के सम्मान में मनाया जाता हैं, जिसे मदरिंग संडे कहा जाता है ।