PM Modi Jaipur Road Show : पीएम मोदी का जयपुर रोड शो: जनता के दिलों में जोश भरता हुआ दौरा

LEKH RAJ
10 Min Read

PM Modi Jaipur Road Show : राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए धुंआधार प्रचार अभियान में जुटे देश के PM Narendra Modi आज जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और  रोड शो  भी करेंगे। इस जनसभा को ऐतिहासिक बनाने के लिए पार्टी ने अपनी  पूरी ताकत झोंक दी है । महिला आरक्षण बिल के पास होने के बाद यह पीएम की राजस्थान में पहली जनसभा है । विधानसभा चुनाव के लिहाज से यह जनसभा बेहद महत्वपूर्ण साबित होती ।  कुछ नेताओं के भविष्य की तस्वीर बिलकुल  साफ हो जाएगी और इसका सीधा असर जयपुर शहर की 8 विधानसभा सीटों पर पड़ेगा ।

जयपुर में आज मंगलवार को PM NARENDRA MODI के होने वाले रोड शो की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से मुस्तैद है। कोने-कोने पर जवानो की नजर हैं। PM Modi Jaipur Road Show की शाम 6 बजे सांगानेरी गेट से शुरुआत होगी । सबसे  पहले पहले PM मोदी मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर दर्शन करेंगे इसके बाद प्रसिद्ध पूर्वमुखी हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। वे  जयपुर में जन-जन के आराध्य गोविंद देव जी मंदिर भी  जायेंगे  और वहां दर्शन करकर PM मोदी रथ में सवार होकर बापू बाजार, नेहरू बाजार, किशनपोल बाजार, छोटी चौपड़, त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़ और जौहरी बाजार होते हुए पूर्वमुखी हनुमान मंदिर पर रोड शो खत्म होगा। रोड शो के दौरान पीएम मोदी का शहर में जगह-जगह पारंपरिक अंदाज जनता स्वागत करेगी । यह रोड शो लगभग  5 किलोमीटर लम्बा होगा। अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में धार्मिक स्थल से शुरू होने वाले इस रोड शो के जरिए भारतीय जनता पार्टी बड़ा सन्देश  देने की कोशिश कर रही है।इसको लेकर पुलिस-प्रशासन पूरी तरह से  अलर्ट मोड पर है। PM Modi Jaipur Road Show कार्यक्रम को लेकर जयपुर पुलिस ने फाइनल रिहर्सल कर ली है । इस बीच कुछ जगह भयंकर जाम की भी स्तिथि बन गयी  नरेंद्र मोदी समेत गृहमंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ समेत भाजपा के कई नेता आज राज्य में चुनावी दौरे पर रहेंगे । इससे पहले सोमवार को PM MODI ने बीकानेर में साढ़े तीन किमी लम्बा रोड शो किया।

PM Modi Jaipur Road Show

PM Modi Jaipur Road Show : भाजपा के गढ़ जयपुर शहर पर PM MODI की नजर

जयपुर शहर में 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने सेंध लगाकर 8 में से 5 सीटों पर विजय हासिल कर ली थी । इसमें हवामहल, किशनपोल, आदर्शनगर, सिविल लाइंस और झोटवाड़ा विधानसभा पर कांग्रेस पार्टी ने अपना कब्जा जमाया। वही सांगानेर, मालवीय नगर और विद्याधर नगर सीट पर भाजपा ने अपनी विजय पताका फहराई। PM मोदी के रोड शो का जलवा मुख्यतः हवामहल, किशनपोल और आदर्शनगर विधानसभा सीटों पर दिखेगा जो अल्पसंख्यक बाहुल्य सीटें है।

PM Modi Jaipur Road Show : 23 दिन पहले शुरू हुई थी यात्रा 

राजस्थान में BJP के द्वारा 2 सितम्बर को ‘परिवर्तन संकल्प यात्रा’  की शुरुआत  की गयी थी तब से यह यात्रा प्रदेश के चारों कोनों से निकल रही है  । जिसमें पहली यात्रा की शुरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने त्रिनेत्र गणेश मंदिर सवाईमाधोपुर से की थी। दूसरी यात्रा डूंगरपुर-बांसवाड़ा के पवित्र आदिवासी बेणेश्वर धाम से निकाली गई थी, इसे गृहमंत्री अमित शाह ने हरी झंडी दिखाई थी। तीसरी यात्रा की शुरुआत जैसलमेर के रामदेवरा से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी ।चौथी यात्रा की शुरूआत हनुमानगढ़ के गोगामेड़ी से केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने की थी। ये सभी यात्राएं 9 हजार किलोमीटर से ज्यादा चल चुकी हैं और  पीएम मोदी पिछले चार दिन से लगातार राजस्थान की अलग अलग विधानसभा क्षेत्रों में दौरा करके जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं।

PM Modi Jaipur Road Show : सभी 42 ब्लॉकों की कमान महिलाओं को दी गई है 

मंत्री अर्जुनराम मेघवाल की माने तो PM MODI की ‘परिवर्तन संकल्प महासभा’ को लेकर 42 ब्लॉकों की कमान महिलाओं के हाथो में दी गयी है ।   लाखों की संख्या में महिलाएं PM को नारी शक्ति वंदन बिल पर मोदी को धन्यवाद देंगी और उनका  अभिनन्दन करेगी । PM मोदी खुली जीप में सभा के बीच से होकर मंच पर जाएंगे और उस दौरान दोनों तरफ से महिलाएं फूल की वर्षा करेंगी ।

PM Modi Jaipur Road Show : रोड शो के दौरान ऐसे रहेगी जयपुर की ट्रैफिक व्यवस्था

परकोटे क्षेत्र में PM Modi Jaipur Road Show के दौरान जौहरी बाजार, हवामहल बाजार, रामगंज बाजार, त्रिपोलिया बाजार, चौड़ा रास्ता, किशनपोल बाजार, बापू बाजार, नेहरू बाजार में मुख्य मार्गों पर वाहनों की पार्किंग पूर्णतः निषेध रहेगी। पूरा इलाका नो व्हीकल जोन रहेगा।

PM Modi Jaipur Road Show : सामान्य यातायात का ऐसे होगा डायवर्जन

  1. गलता गेट चौराहा से रामगंज चौपड़ की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को गलता गेट चौराहा से दिल्ली रोड पर डायवर्ट  किया जायेगा।
    आमेर, जल महल की तरफ से आने वाले सामान्य यातायात को सुभाष चौक, चार दरवाजा, घोडा निकास रोड, रामगंज चौपड़ होकर अपने  जा सकेंगे। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर रामगढ़ मोड़ से धोबीघाट की तरफ डायवर्ट किया  जायेगा।
  2. रामगंज चौपड़ से बड़ी चौपड़ की तरफ आने वाले यातायात को डायवर्ट कर उसके समानांतर मार्ग से संचालित किया जायेगा। फुटा खुर्य से बड़ी चौपड़ की तरफ किसी भी प्रकार का यातायात नहीं आ सकेगा।
  3. ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से चौगान स्टेडियम चौराहा होकर छोटी चौपड़ आने वाला सामान्य यातायात को ब्रह्मपुरी बस स्टैण्ड से माउन्ट रोड की तरफ तथा चौगान चौराहा से 12 भाईयो के चौराहा की तरफ डायवर्ट कर किया जायेगा।
  4. संजय सर्किल से चांदपोल में आने वाले सामान्य यातायात को संजय सर्किल से संसार चन्द्र रोड पर डायवर्ट  किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर झोटवाड़ा रोड से संजय सर्किल की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को दूध मंडी से माधोसिंह सर्किल, पानीपेच तिराहा से जयसिंह हाई-वे पर डायवर्ट किया जायेगा।
  5. गवर्नमेंट हॉस्टल से अजमेरी गेट की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को आवश्यकतानुसार पांच बत्ती से सेन्ट जेवियर चौराहा की तरफ डायवर्ट  किया जायेगा। यातायात का अत्यधिक दबाव होने पर गवर्नमेंट हॉस्टल चौराहा से गवर्नमेंट प्रेस चौराहा की तरफ डायवर्ट  किया जायेगा।
  6. अजमेरी गेट से किशनपोल बाजार में जाने वाले सामान्य यातायात को अजमेरी गेट तिराहा से यादगार तिराहा की तरफ डायवर्ट  किया जायेगा
  7. घाटगेट से चारदीवारी में प्रवेश करने वाले सामान्य यातायात को घाटगेट चौराहा से डायवर्ट कर समानान्तर मार्गों से संचालित किया जायेगा
  8.  गणगौरी बाजार से सार्दुल सिंह की नाल, नगर परिषद की मोरी, जनानी ड्योढ़ी से गोविन्द देव जी मंदिर की तरफ चलने वाला सामान्य यातायात को डायवर्ट  किया जायेगा।
  9.  गुरुद्वारा मोड से घाटगेट चौराहा की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को अत्यधिक दबाव होने पर गुरुद्वारा मोड से गोविन्द मार्ग पर आवश्यकतानुसार डायवर्ट  किया जायेगा।
  10. गांधी सर्किल से रामनिवास बाग की तरफ आने वाले सामान्य यातायात को त्रिमूर्ति सर्किल से गोविंद मार्ग, नारायण सिंह तिराहा की तरफ डायवर्ट कर संचालित किया जायेगा। आरोग्य पथ तिराहा से सामान्य यातायात को सूचना केन्द्र की तरफ डायवर्ट  किया जायेगा।
  11. टोंक रोड से आने वाले सामान्य यातायात को अत्यधिक दबाव होने पर पृथ्वीराज टी. पोईन्ट से पृथ्वीराज रोड, अशोका टी. पॉइंट से अशोक मार्ग पर डायवर्ट  किया जायेगा।
  12. कार्यक्रम के दौरान अजमेरी गेट से घाटगेट तक सभी प्रकार का  यातायात बंद रहेगा।
  13.  माल वाहक वाहनों (साइकिल ट्रॉली, ठेले, बैलगाडी, व ठेलों में लम्बे पाईप सरिये आदि से भरे हुए वाहन ) का परकोटा, संसार चंद्र रोड़, एम आई रोड, अशोक मार्ग, यादगार तिराहा से रामबाग चौराहा, एम.डी रोड में प्रवेश पर पूर्णतः: प्रतिबन्ध रहेगा।

PM Modi Jaipur Road Show : रोड शो में शामिल होने आने वाले लोग यहां कर सकेंगे वाहनों की पार्किंग

1.कन्वेंशन सेंटर से रॉयल्टी तिराहा तक

2. तुलसी सर्किल से टीला नंबर 7 तक
३. आदर्श नगर सूरत गान
4. सोफिया स्कूल से जनता कॉलोनी रोड पर 5. ग्रामीण पुलिस लाईन के सामने
5. जल महल के सामने
6. गलता गेट से ईदगाह तक दिल्ली रोड
7. जालुपुरा पुलिस स्टेशन के पास खाली जगह पर
8. पारीक कॉलेज रोड पर कांति चंद्र रोड पर
19. जय क्लब चौराहा से महावीर मार्ग
10. महारानी कॉलेज ग्राउंड

11.सेंट जेवियर से स्टेच्यू सर्किल तक
12. पृथ्वीराज रोड पर सेन्ट्रल पार्क गेट नं 3 तक एक लेन में
13. सेंट्रल पार्क गेट नं 3, 4 व 5 में बने पार्किंग स्थल पर
14. परकोटे के निवासी अपने वाहन रामनिवास बाग स्थित जे. डी. ए. पार्किंग, आतिश मार्केट एवं अन्य पार्किंग स्थलों पर पार्क कर सकेंगे।

Share This Article
Leave a review