Pradhanmantri Suryoday Yojana : मोदी जी की देश को अनमोल सौगात “सूर्योदय योजना”

LEKH RAJ
5 Min Read

Pradhanmantri Suryoday Yojana : 22 जनवरी का दिन समस्त देशवासियों के लिए बेहद खास दिन था , क्योंकि इस दिन भव्य Ram Mandir  में भगवान राम विराजमान हुए । इस मौके पर खुद Pradhanmantri Narendra modi  समेत कई बड़ी शख्सियत मौजूद रहीं। वहीं, अब अयोध्या से लौटाने के बाद पीएम मोदी ने देश के लिए एक नए योजना “Suryoday Yojana” को लॉन्च किया है। इस योजना के तहत देश के करोड़ों लोगों के पास अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम होगा, जिससे उनके बिजली के बिल लगभग जीरो हो सकते हैं । पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी कि, सूर्यवंशी भगवान श्री राम के आलोक से विश्व के सभी भक्तगण सदैव ऊर्जा प्राप्त करते रहेंगे । आज अयोध्या में प्राण-प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर मेरा ये संकल्प और प्रशस्त हुआ है और मैं चाहता हूँ की  भारतवासियों के घर की छत पर उनका अपना सोलर रूफ टॉप सिस्टम हो।

Pradhanmantri Suryoday Yojana

Pradhanmantri Suryoday Yojana : क्या है योजना में?
पीएम मोदी द्वारा लॉन्च की गई  “Suryoday Yojana” योजना में 1 करोड़ घरों पर रूफटॉप सोलर लगाने का लक्ष्य है। इससे लाभार्थियों का बिजली का बिल काम होने में  मदद मिल सकती है। इससे गरीब और मध्यम वर्ग परिवारों का बिजली बिल तो कम होगा ही, साथ ही भारत भी  ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकेगा । देश के ऐसे लोग जो बिजली के बढ़ते  खर्च से परेशान है तो मोदी सरकार की Suryoday Yojana के तहत अब बढ़ते बिजली बिल खर्च की समस्या से निजात मिलेगी।  इस योजना योजना का मुख्य उद्देश्य ही  सोलर पैनल लगाकर घर की बिजली खर्च को कम करना है।   अगर हमारे घरों से कुछ समय के लिए भी लाइट काट दी जाए तो हमारा जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है हमारे इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस जैसे मोबाइल टीवी आदि तुरंत ही काम करना बंद कर देते हैं । माननीय प्रधानमंत्री जी की नई पीएम सूर्योदय योजना के तहत अब घर की छत पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे और बिजली की समस्या और बढ़ते  बिल की समस्या खत्म हो जाएगी।

Pradhanmantri Suryoday Yojana : योजना के तहत किसे मिलेगा लाभ ?
प्रधानमंत्री सूर्योदय योजना देश के गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों के लिए शुरू होने जा रही है। सुदूर क्षेत्र में रहने वाले लोगों को भी इस योजना के अंतर्गत लाया जाएगा। फिलहाल सरकार की तरफ से इसे लेकर कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किए गए हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि जिन परिवारों की आय दो लाख रुपये से कम होगी उन्हें इस योजना का फायदा मिलेगा। फिलहाल एक करोड़ लोगों को योजना के तहत लाया जाएगा। सोलर पैनल लगने के बाद लोग बिजली के बढ़ते बिल की टेंशन से मुक्त हो जाएंगे। इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा उन राज्यों के लोगों को होगा, जहां बिजली काफी ज्यादा महंगी है।

पिछले साल राष्ट्रीय पोर्टल  भी किया था लॉन्च 

प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल जुलाई में रूफटाप सोलर के लिए राष्ट्रीय पोर्टल लॉन्च किया था। इस योजना के तहत सोलर प्लांट से उत्पन्न बिजली सीधे ग्रिड में जाती है और घरेलू बिजली बिल में कमी आती है। एक किलोवाट क्षमता वाले प्लांट से लगभग 1200 से 1400 यूनिट बिजली पैदा होती है।https://solarrooftop.gov.in/

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद क्या बोले पं मोदी?

PM मोदी ने अयोध्या में भव्य Ram Mandir  में RAMLALA की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा को एक नए युग के आगमन का प्रतीक करार दिया है और लोगों से अगले 1000वर्षों के मजबूत, भव्य और दिव्य भारत की नींव बनाने का आह्वान किया। प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद ‘सियावर रामचंद्र की जय’ और ‘जय श्री राम’ के उद्घोष के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने प्रधानमंत्री ने संतों, नेताओं, उद्योगपतियों, फिल्मी सितारों, कवियों, साहित्यकारों और खिलाड़ियों की एक चुनिंदा सभा को संबोधित करते हुए कहा को संबोधित करते हुए कहा कि यह अवसर केवल जीत का नहीं बल्कि विनम्रता का है।उन्होंने कहा कि Ram Mandir  समृद्ध और विकसित भारत के उदय का गवाह बनेगा।

Share This Article
Leave a review