World Cup 2023 final : विश्वकप 2023 के फाइनल के लिए काउंटडाउन शुरू हो गया है। 19 नवंबर 2023 को भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें विश्व विजेता बनने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने होगी। जो दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें 130,000 से ज्यादा दर्शकों के बैठने की व्यवस्था है। इस मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है इस मैच को देखने के लिए देश और विदेश से क्रिकेट फैंस मैदान पर पहुंचने वाले हैं। इस फाइनल को लेकर रोमांच अपने चरम पर है ऑस्ट्रेलिया के डिप्टी पीएम मंत्री रिचर्ड मार्ल्स , भारत के पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह भी स्टेडियम में ही मैच देखेंगे। मैच से पहले फ्लाइट्स के टिकट के साथ साथ सभी आवागमन के साधनो के लिए काफी मारामारी हो रही है।इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए यदि आपका टिकट अभी तक भी बुक नहीं हुआ तो परेशान होने की जरूरत नहीं है ऐसे में रेलवे द्वारा वर्ल्ड कप के लिए स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है।
World Cup 2023 final : मैच दोपहर 2 बजे अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, भारतीय टीम चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंची है इस बार के टूर्नामेंट में इंडियन क्रिकेट टीम का अब तक का प्रदर्शन लाजवाब रहा है। टीम इंडिया का विजयरथ जारी है, अब तक एक भी मैच में हार का सामना नहीं करना पड़ा। इस कारण क्रिकेट के महाकुंभ के फाइनल मुकाबले का क्रेज और भी ज्यादा बढ़ गया है इस हाई प्रोफाइल इवेंट का गवाह पूरा देश बनना चाहता है । हर कोई चाहता है कि स्टेडियम में जाकर मैच देखे । लोग बड़ी संख्या में देश विदेश से अहमदाबाद पहुंच रहे हैं जाहिर है, कंपनियों और कारोबारियों के लिए यह मुनाफा कमाने का मौका है और वो इसे किसी भी सूरत में हाथ से नहीं जाने देना चाहते । इसलिए होटल में ठहरने से लेकर फ्लाइट से अहमदाबाद पहुंचने तक सबकुछ महंगा हो गया है। वर्ल्ड कप फाइनल को देखते लोगो को राहत प्रदान करते हुए इंडियन रेलवे से मुंबई और दिल्ली से अहमदाबाद तक के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है । इन ट्रेनों का किराया हवाई सफर के मुकाबले 85 से 90 फीसदी कम है । ये ट्रेनें दिल्ली और मुंबई से शनिवार रात को चलेंगी और रविवार सुबह अहमदाबाद पहुंच जाएंगी ।
World Cup 2023 final : कौन कोनसी ट्रैन चलेंगी
World Cup 2023 final :बांद्रा टर्मिनस–अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (09001/09002)
बांद्रा टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (09001) शनिवार 18 नवंबर को 23:45 बजे बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 07:20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल (09002) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 04:00 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 12:10 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। रास्ते में यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, पालघर, वापी, वलसाड, नवसारी, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
World Cup 2023 final :मुंबई सेंट्रल–अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (09049/09050)
मुंबई सेंट्रल-अहमदाबाद स्पेशल (09049) शनिवार 18 नवंबर को 23:55 बजे मुंबई सेंट्रल से प्रस्थान करेगी। अगले दिन सुबह 08:45 बजे यह ट्रेन अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-मुंबई सेंट्रल स्पेशल (09050) सोमवार 20 नवंबर को सुबह 06:20 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 14:10 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, वलसाड, सूरत, भरूच और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर, एसी 3-टियर, स्लीपर क्लास और जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।
World Cup 2023 final :छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस–अहमदाबाद सुपरफास्ट स्पेशल (01153/01154)
छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन (01153) शनिवार 18 नवंबर को 22:30 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रस्थान करेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 06:40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। इसी तरह अहमदाबाद-छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्पेशल (01154) सोमवार 20 नवंबर को 01:45 बजे अहमदाबाद से प्रस्थान करेगी और उसी दिन 10:35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में दादर, ठाणे, वसई रोड, सूरत और वडोदरा स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में फर्स्ट एसी, एसी 2-टियर और एसी 3-टियर कोच होंगे। अधिक जानकारी और टिकट बुक करने के लिए https://www.irctc.co.in/ पर क्लिक करे ।
cnbcTV18 हिन्दी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, मैच को लेकर क्रिकेट प्रेमियों के जबरदस्त उत्साह को देखते हुए एयरलाइंस कंपनियां भी अतिरिक्त उड़ाने अहमदाबाद के लिए चला रही हैं। आमतौर पर शनिवार को मुंबई और अहमदाबाद के बीच प्रतिदिन 18 उड़ानें होती हैं। लेकिन, मैच के कारण इस संख्या में इजाफा हो गया है। दिल्ली से अहमदाबाद की फ्लाइट के लिए किराया 14,000 से 39,000 रुपये तक है। जबकि मुंबई और अहमदाबाद के बीच 10,000 से 32,000 रुपये है। बुकिंग पोर्टल बताते हैं कि बेंगलुरु से अहमदाबाद का किराया 26,999 रुपये से 33,000 रुपये के बीच है ।